Raju Chauhan
कतरास: कतरास स्थित प्रसिद्ध श्री रानी सती मंदिर में 27वें भादो अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगत सिंह चौक से मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
यात्रा में भव्य झांकियां, गाजे-बाजे और रंगारंग प्रदर्शन देखने को मिले। इस दौरान बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। भादो अमावस्या महोत्सव के दौरान श्री रानी सती दादी जी के बलिदान और तपस्या के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया, और भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया। यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि कतरास में सामुदायिक एकता और संस्कृति की जीवंतता को भी दर्शाता है।
