AMIT RANJAN
बोलबा: बोलबा थाना छेत्र के मालसाडा खंडानिशान गाँव मे एक ब्यक्ति का कुँआ में डूबने से हुई मौत। घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार बोलबा थाना छेत्र के मालसाडा खंडानिशान गाँव में गत मंगलवार को गाँव के बगल में ही एक कुँआ में डूबने से हुई। मृतक की पहचान सिकन्दर सिंह के रूप में किया गया। घटना स्थल में बोलबा पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबध में बोलबा पुलिस छान-बिन कर रही है।