कुड़मालि भाषा विभाग में नये छात्रों का स्वागत

States

Eksandeshlive Desk

रांची: डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची अंतर्गत कुड़मालि विभाग में बी.ए. सत्र 2023-27 एवं एम. ए. सत्र 2023-25 में नव नामांकित छात्रों की कक्षा की शुरूआत विधिवत हो गई। इसमें पहले अतिथियों, शिक्षकों एवं सभी छात्रों का परक्षन कुड़मालि संस्कृति के अनुसार करके एक – एक कर कक्षा में प्रवेश कराया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत सिनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। इसके उपरांत नये छात्रों को एक – एक कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुड़मालि विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. परमेश्वरी प्रसाद महतो ने छात्रों को अपने भाषा संस्कृतिमय बनकर एवं बनाकर पठन – पाठन कार्य में बने रहने के लिए बताया। विभाग एवं विश्वविद्यालय के नियम अनुसार अनुशासन में रहकर पाठन कार्य करने की सलाह दिये। विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. निताई चंद्र महतो ने बी.ए. एवं एम. ए. के छात्रों को उनके सिलेवस के बारे विस्तारपूर्वक बताते हुए नियमित कक्षा आने को हिदायत दी। विभाग के पीएच. डी. शोधार्थी अशोक कुमार पुराण ने बिनंद सिंह के गीत गाकर महौल को संगीतमय बनाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल डाॅ. एच. एन. सिंह ने विभाग के छात्रों का प्रदर्शन देखकर काफी हर्षोउल्लासित हुए और उन्होंने कहा ऐसे ही कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आत्म – मनोबल होते हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन विभाग के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र धनेश्वर महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन एम. ए. नव नामांकित छात्र हेमंत अहीर ने किया।