कुआं में डूबने से पांच लोगों की मौत,एक को बचाने में  दो सगे भाई सहित पांच ने तोड़ा दम 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: जिले के चरही में दिल दहलाने वाली घटना घटी है जहां पांच लोगों की मौत कुआं में डूबने से हो गई। सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है जबकि घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है। हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के ग्राम सरबहा में कुआं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई तथा पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण यह घटना घटी है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हुई और विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि पति अपना मोटरसाइकिल लेकर कुएं में ही छलांगा मार दिया.।

आसपास उसके दोस्त उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे और दम घुटने से सभी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले दो लोग कुआं में उतरे जब उन दोनों को डूबते हुए देखा तो दो अन्य व्यक्ति भी कुआं में उतर गए जिससे कुल पांच लोगों की डूबने से मौत हुई है। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर कुआं से पानी निकालने के बाद ही शवों को बाहर निकाला जा सका। पीड़ित परिवार के परिजन ने बताया कि सुंदर कारमाली और रूपा करमाली के बीच में विवाद हुआ था जिसके बाद सुंदर करमाली अपने मोटरसाइकिल के साथ कुएं में छलांग लगा दिया। उसे बचाने के लिए सूरज और राहुल करमाली कुएं में उतर गए तथा जब इन दोनों को डूबते हुए देखा तो दो सहोदर भाई विनय करमाली और पंकज करमाली भी कुएं में उतर गए और सभी की मौत हुई।

सभी मृतकों की उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष है। चरही थाना में पदस्थापित एएसआई महावीर कुमार मेहता ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल लाया  गया था जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसके साथ ही सभी का शव शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।