कुआं में डुबने से 20 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

360° Ek Sandesh Live

पिपरवार : पानी भरने के दौरान कुआं में गिरने से चौड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार महतो की 20 वर्षीय पत्नी मोनिका कुमारी की मौत हो गई। कुआं में गिरने की आवाज पर घर लोग कुआं पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे कुआं से बाहर निकालकर इलाज के लिए पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक डाक्टर ओमवीर मेहता ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। मृतक महिला का मायका जोरी थाना क्षेत्र में है, उसकी शादी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के निकट स्थित चौड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार महतो से डेढ़ – दो वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक के पति मुकेश कुमार महतो ने बताया कि एक सप्ताह तक हम अपने ससुराल में ही थे और 5 जनवरी की दोपहर में ही पत्नी को ससुराल से लेकर आए थे, शाम में पानी भरने के दौरान कुंए में गिर गई थी। पिपरवार पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के मायके वालों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love