कुब्बा गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की कवायद शुरू

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के योगियारा पंचायत अंतर्गत कुब्बा गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गईं है। उपायुक्त चतरा कृतिश्री जी के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी रविवार को कुब्बा गांव पहुंचकर सड़क बनाए जाने को लेकर जरूरी सर्वे कार्य शुरू कर दिए। इस बारे में संबंधित विभाग के जेई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने को लेकर जरूरी सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जंगलों पहाड़ों तथा तथा नदी नालों से घिरा कुब्बा गांव को योगियारा झ्रबामी आरईओ रोड से जोड़ने के लिए दो मार्गों का सर्वे किया गया है। जिसमें एक मार्ग की दूरी लगभग एक किलोमीटर है जिसमें मोरैनवा नाला पर सिर्फ एक पुल का निर्माण करने की आवश्यकता होगी साथ हीं इस मार्ग में वनभूमि की जमीन नहीं के बराबर आता है। वहीं एक और रास्ता है जिसकी दूरी कुब्बा गांव से योगियाराझ्र बामी आरईओ सड़क तक तीन किलोमीटर है। इस रास्ते में वनभूमि जमीन काफी अधिक आता है साथ हीं इस रास्ते में एक हीं नदी चार बार घूमती हुई बहती है जिस वजह से चार पुल पुलिया का निर्माण करने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में दोनों सर्वे रिपोर्ट से उपायुक्त महोदया व विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा उनके निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।। मालूम हो कि गुरुवार को कुब्बा गांव में अनुसूचित जनजाति गंझु परिवार का एक आठ वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत गांव के पास हीं बने एक आहर में डूबने से हो गई थी। बच्चे के परिजन शव को दफनाने के लिए उतारू थे तब जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा परिजनों को काफी समझा बुझा कर शव को दफनाने से रोका तथा उन्हें समझाया कि शव का पोस्टमार्टम होने पर सरकार द्वारा मुआवजा राशि मिलेगा। दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक बच्चे का पिता भोला गंझु सड़क के अभाव में अपने बेटे के शव को कंधे पर लाद कर लगभग चार किलोमीटर जंगल झाड़ एवं पथरीले रास्ते पर पैदल चलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सुपुर्द किया। इस मार्मिक खबर को दैनिक अखबार एक संदेश सहित कई अखबारों एवं मीडिया चैनल में चलाया गया। तब प्रशासन जागी और उपायुक्त कृतिश्री जी ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए कुब्बा गांव को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु संबंधित विभाग को जरूरी सर्वे आदि करने का निर्देश दिया।।
इस मौके पर प्रतापपुर भाग एक के जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा,ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार सिंह व अन्य कर्मी सहित कुब्बा गांव के छोटू गंझु ,कर्म सिंह, राजेंद्र गंझु,गज्जू गंझु,तुलसी गंझु, मंगर गंझु, कमलेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।।।

फोटो👇