GOVIND PATHAK
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कुचाई- दलभंगा मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कुचाई के कल्याण अस्पताल के समीप हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।हादसे में कुचाई प्रखंड के मरांगहातु पंचायत के रमायसाल गांव के टोला कासरागुटू निवासी गोंडो बांकिरा (52) और मरांगहातु गांव निवासी तुराम बांकिरा (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय राम सिंह गागराई गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान दो की मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गोंडो बांकिरा और तुराम बांकिरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राम सिंह गागराई की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच, कुचाई पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।