कुछ दिन पूर्व ही मोटरसाईकिल पर डाल गिरने से हुई थी एक युवक की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजर रहे एन एच 114 ए के किनारे बहुतायत में पुराने वृक्ष हैं जो काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं और जिनकी डाल सड़क पर गुजर रहे राहगीरों के ऊपर मौत की तलवार बनकर टंगी रहती है। पिछले दिनों इसी तरह की एक घटना में मोहल पहाड़ी निवासी एक युवक के ऊपर पेड़ की एक डाल गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई थी।

स्थानीय ग्रामीण एवं हैप्पी क्लब शिकारीपाड़ा के सदस्यों ने कई बार पदाधिकारियों को लिखित सूचना देकर सड़क के किनारे स्थित जर्जर पेड़ों एवं डालों को काटने का आग्रह किया है परंतु संबंधित विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। शिकारीपाड़ा स्थित टाटा मोटर्स के सामने इसी तरह एक पेड़ की  सूखी हुई डाल सड़क परगिरने को तत्पर नजर आ रही है और हमेशा राहगीरों से गुलजार रहने वाले इस सड़क पर यदि यह डाल टूटकर गिरती है तो एक बड़ी दुर्घटना की संभावना है। स्थानीय ग्रामीणों ने अविलंब ऐसे जर्जर पेड़ों एवं डालों को काटने का आग्रह किया है।

Spread the love