NUTAN
सेन्हा/लोहरदगा: चितरी अम्बाटोली में बीते गुरुवार को मनरेगा विभाग से हो रहा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान अर्धनिर्मित कुँआ का मिट्टी गिरने से चार मजदूर की मौत दबने से हो गया। जिसके बाद से लगतार घटना को लेकर जांच पड़ताल एवं घटना घटित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह मामला लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र का है। बताया जाता है कि कूप निर्माण के दौरान कहाँ गड़बड़ी हुआ और कौन कौन इसमें दोषीवार है। जिसको लेकर जिला मनरेगा के आलाधिकारी सहित उपायुक्त के निर्देश पर जांच प्रकिया आरम्भ है। इसी दरमियान एलआरडीसी द्वारा सोमवार को पीड़ित परिवार व लाभुक असलम अंसारी से मुलाकात कर जायजा लिया जा रहा है। जाँच के दौरान कई बिंदु सामने आया है। जिसमे यह बताया जा रहा है कि वर्ष 2018-19 योजना को आरम्भ करने के लिए स्वकृति के तौर पर लाभुक से 16 हजार की मांग किया गया था। असलम अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त राशि प्रखंड स्तरीय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी निलेन्द्र कुमार को दिया गया है। परंतु इस बात की पुष्टि कोई भी वरीय पदाधिकारी नही कर रहें है। वहीं इस बात को लेकर यह भी चर्चा बना हुआ है कि अगर कार्य आरम्भ करने के पूर्व घुस की मांग किया गया था तब लाभुक किसी वरीय पदाधिकारी या मीडिया के समक्ष क्यों नही रखा। सहित विभिन्न बिंदुओं पर संदेह देखा जा रहा है। क्या है सच्चाई इसकी खुलासा जांच के उपरांत सामने आए गया। एलआरडीसी सुजाता कुजूर द्वारा लाभुक असलम अंसारी से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करते हुए बयान देने की बात कही गई। साथ ही एलआरडीसी ने कहा कि पीड़ित परिवार को जांचोपरांत सरकारी प्रबधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा। और दोषियों के विरुद्ध विभागीय कारवाई भी किया जाएगा।श्रीमती सुजाता कुजूर का कहना है कि यह बहुत बड़ा हादसा हुआ है। तथा घटना घटित होने का कारण और घटना कैसे हुआ इसकी जाँच जारी है। फिलहाल जांच के दौरान जो भी बिंदु सामने आ रहा है उसकी गहन पूर्वक जांच किया जा रहा है। मौके पर अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी, जेई संजीत आनन्द मौजूद थे।