कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बाईपीड़ चौक से बनालता गांव जाने वाले रास्ते के बीच स्थित एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने सुबह सबसे पहले कुएं में शव को तैरते हुए देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

सूचना पाकर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव पानी में काफी देर तक रहने के कारण फुल गया था और मृतक के शरीर पर रस्सी बंधी हुई थी। इससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और सबूत छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा, इसके बाद उसे रेलवे अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को 72 घंटे तक शीतगृह में रखा जाएगा और इस दौरान पहचान नहीं होने पर प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव की स्थिति और परिस्थितियां स्पष्ट रूप से हत्या की ओर इशारा कर रही हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी है।

Spread the love