Eksandeshlive Desk
खूंटी: बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी मंदिर परिसर स्थित एक कुएं से मंगलवार दोपहर एक महिला का शव बरामद किया गया। शव की पहचान बाबा आम्रेश्वर धाम मंदिर के सफाई कर्मी डोड़मा गांव निवासी प्रेमचंद मंडल की पत्नी रानी देवी (30) के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार रानी देवी दिमागी रूप से कमजोर थीं और मंगलवार सुबह से ही घर से लापता थीं। स्वजन और अन्य रिश्तेदार उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी दौरान दोपहर में कुछ ग्रामीणों ने जब बाबा आम्रेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित उक्त कुएं में एक महिला के शव को तैरते हुए देखा तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मुरहू थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनावश डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकता है। इस संबंध में मुरहू थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।