कुएं से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Crime

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार शराब दुकान के समीप कुएं से एक युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। मृतक की पहचान बारलोंग गांव निवासी रथुलाल महतो के पुत्र श्याम महतो (27) के रूप में हुई है।

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि श्याम महतो शुक्रवार की रात अपने कुछ साथियों के साथ शराब पीने के लिए कोठार के सरकारी शराब दुकान के पास गया था। रात में जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश परिजनों ने शुरू कर दी। दुकान से कुछ ही दूर पर खेत में स्थित कुएं से उसका शव बरामद हुआ। परिजन इसे सोची समझी हत्या करार दे रहे हैं। साथ ही श्याम महतो को बुलाने वाले दोस्तों पर इस वारदात को अंजाम देने का संदेह जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि श्याम महतो की मौत कैसे हुई। साथ ही पूरे मामले की जांच -पड़ताल की जा रही है।