कुएं से शिक्षक का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : लोहरदगा थाना क्षेत्र के मन्हों गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक शिक्षक का शव कुएं से बरामद हुआ मृतक की पहचान 51 वर्षीय ब्रजेश कुमार राम पिता देवेंद्र राम के रूप में हुई है वे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मन्हों में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और गांव में एक शिक्षित व सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे स्थानीय ग्रामीणों ने कुएं में शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही लोहरदगा पुलिस मौके पर पहुंची और चौकीदार शमशुल अंसारी सहित ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा शाम 4 बजे एएसआई अमरनाथ पांडेय की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया घटना के कारणों को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं हालांकि शुरुआती अनुमान यह लगाया जा रहा है कि ब्रजेश कुमार राम की मौत कुएं में गिर जाने से हुई होगी ।

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी बीते दो दिन पहले ही बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं जिस वजह से वह घर पर अकेले रह रहे थे फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो पाएगा इस घटना से पूरे मन्हों गांव और आसपास के इलाके में शोक और दहशत का माहौल है एक ओर जहां लोग इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर सभी शिक्षक समुदाय में भी गहरी संवेदना व्याप्त है।

Spread the love