कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज हत्या का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: हिन्दपीढी थाना की पुलिस ने मेन रोड़ स्थित टेक्सी स्टैण्ड के पास पांच साल पहले कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को गुप्त सूचना मिली की कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल अपराधी मोहम्म्द इमरान हिन्दपीढी में एक बरात में आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया।
वह हत्या की घटना का अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। ज्ञात हो कि 04 नवम्बर 2018 को मेन रोड़ स्थित डेली मार्केट थाना टैक्सी स्टैण्ड के पास दिनदहाडेÞ वर्चस्व को लेकर कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।