कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

लातेहार : जिले के विभिन्न कोयला साइडिंग पर आतंक मचाने वाले छह बदमाशों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में हजारीबाग निवासी बालेश्वर कुमार और शंकर महतो, रांची निवासी बबलू कुमार, लातेहार निवासी मनोज कुमार साहू, बालूमाथ निवासी मुकेश कुमार तथा बरवाडीह निवासी सागर कुमार शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की।

शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के जरिये ही लातेहार जिले के चंदवा,बालूमाथ,बारियातु थाना क्षेत्र के कोयला साइडिंग पर हमला कर ट्रकों में आग लगाई गई थी। बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी राहुल दुबे गिरोह से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में बालेश्वर कुमार और शंकर महतो कुख्यात अपराधी रह चुके हैं। इन लोगों का संबंध अमन साव गिरोह से भी था। इन्हीं लोगों के द्वारा नव युवकों को पैसे के लालच देकर इस प्रकार के अपराध में शामिल किया जाता है। उन्होंने नवयुवकों से भी अपील किया कि किसी भी सूरत में अपराध की घटनाओं में शामिल न हो। अपराधियों की गिरफ्तारी में डीएसपी विनोद रवानी, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बरियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान, सब इंस्पेक्टर अनुभव सिन्हा, जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार मंडल, अमित कुमार रविदास, गौतम कुमार, अजीत कुमार, श्रवण कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Spread the love