Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : रांची से प्रयागराज कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में श्रद्धालुओं ने बस का शीशा तोड़ा और कूद कर अपनी जान बचाई। यह घटना रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत से हेसागढ़ा डायवर्सन में बुधवार के देर रात हुई है। जानकारी के अनुसार रांची से प्रयागराज जा रही रूनी स्लीपर बस के (जेएच 01 एफआर 2771) में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। बस जब कुजू क्षेत्र से गुजर रही थी, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और एसी बस में आग लग गई। क्योंकि बस में कोई आपातकालीन निकास नहीं था और आग तेजी से फैल रहा था, इसलिए श्रद्धालुओं ने शीशा तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया। श्रद्धालुओं ने कूद कर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। बस बुरी तरह जल चुकी है।
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह -धनबाद मुख्य मार्ग के मुफ्फसिल थाना इलाके के वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार को बाइक और अज्ञात वाहन के टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक से बाइक के टक्कर के बाद दोनों की मौत हुई। मृतकों की पहचान पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर निवासी नैयर अहमद (35 )और उद्नाबाद निवासी मो अनिस अहमद (24) के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घंटो रोड जाम किया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर कर जाम हटाया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गयी। एक अन्य को सदर अस्पताल भेजा गया, इलाज के क्रम में उसकी मौत भी हो गई।