दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव और मारपीट

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में मंगलवार सुबह 11 बजे दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव और मारपीट हो गई। मुहर्रम की रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला हुआ था, जिससे तनाव बना हुआ था। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। डीएसपी नीरज कुमार सिंह और थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर शांति की अपील की। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती और गश्त जारी है। स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सतर्क है।