Kamesh Thakur
रांची: हिन्दपीढ़ी थाना पुलिस ने कुरकुरे उर्फ साहिल की हत्या मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में हिन्दपीढी के निवासी मो० फैजन अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद और अथार तौहीद शामिल है।
ज्ञात हो कि हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत भट्टी चौक के पास बीते 10 अगस्त को कुरकुरे उर्फ साहिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए अभी तक 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।