लाइन होटल में छापामारी, अवैध शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/हजारीबाग: अवैध रूप से शराब बिक्री के विरुद्ध उत्पाद विभाग, हजारीबाग की टीम ने शनिवार की मध्य रात्रि में  बरही के पटना रोड स्थित कई लाइन होटल में छापामारी की। इस दौरान एक लाइन होटल के संचालक को विदेशी और देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एसआई सुमितेश कुमार से पूछे जाने पर बताया कि  छापामारी के दौरान पटना रोड़ स्थित न्यू सुरेश लाइन होटल के संचालक लोकन रजक को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कार्रवाई के दौरान बिना नंबर प्लेट लगी एक कार से फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ऑनली और फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल ऑनली अंकित दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं। जिसकी कीमत करीब बीस हजार के आस पास होगी। साथ ही करीब 15 लीटर महुआ देशी शराब भी बरामद किया गया।

उत्पाद विभाग द्वारा इस मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है। छापेमारी दल में एसआई सुमितेश कुमार के साथ एएसआई सय्यद बेसिरुद्दीन, साधूचरण हेमब्रम, आरक्षी अनूप कुमार सिंह एवं सशस्त्र गृहरक्षक दल शामिल थे। विभाग के एसआई सुमितेश कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। अवैध शराब के खिलाफ सूचना मिलने पर त्वरित करवाई की जाएगी। इधर छापामारी के बाद अवैध रूप से ग्राहकों को देशी व विदेशी शराब परोसने वाले होटलों, लाइन होटलों, रेस्टुरेंट, ढाबों के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है।