लाखों के जेवर व पचास हजार की चोरी कर फरार हुये चोर

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के भीट्ठा बस्ती में एक घर में चोरों ने लाखों के जेवर सहित पचास हजार रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार भिट्ठा निवासी मो० सकील की ईद त्योहार मनाने अपने घर गये हुई थे। बंद घर को देखकर चोरों ने चोरी कर फरार हो गये। चोरी की घटना गुरूवार की रात की बतायी जा रही है। मो. सकील ईद मनाकर जब अपने घर से रांची (भीट्ठा बस्ती) पहुंचे , तो देखा की घर का गेट का ताला तोड़ा हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा की जेवर और पचास हजार नगद चोरों ने चोरी कर फरार हो गये है। इसके बाद मो० सकील ने गोंदा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर रही है।