लाली-बबन के गीत और मांदर के धुन में झुमा विष्णुगढ़

360° Ek Sandesh Live Religious

करमा का बेटियों के लिए खास महत्व: केदार महतो

Eksandeshlive Desk

विष्णुगढ़/हजारीबाग: करम परब उत्सव में मांदर की थाप और लाली बबन की गीतों ने लोगो को झूमने को किया मजबूर, थिरकते रहे लोग झूमते रहे अतिथि व दर्शक। आदिवासी कुड़मी विकास समिति विष्णुगढ़ की और से आयोजित करम उत्सव प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ के प्रांगण में हजारों की संख्या सुसज्जित, परंपरागत वेश धारण किए हुए बालिकाएं, धोती,गंजी और माथे में बांधे पगड़ी ने लोगो का दिल मोहा।मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी नित्यानंद दास,थाना प्रभारी सपन कुमार महथा,समाजसेवी दीपू अकेला तथा समिति अध्यक्ष हीरामन महतो के द्वारा सामूहिक रूप से सुसज्जित अखड़ा पूजन कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया।

अंचलाधिकारी ने विधिव्यस्था को देख कहा समिति ने हरेक बिंदुओं पर इतनी सुंदर तरीके से व्यवस्थित किया कि अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाया,साथ ही लोगों को संदेश दिए कि करम परब किसानों के लिए खास है,चूंकि खेतों में लगे फसलों के हरियाली की उत्साह का पर्व माना जाता रहा है। वहीं समिति के लोगो ने कहा कि आगे और वृहद रूप से आयोजन किया जाएगा । 

समिति उपाध्यक्ष रामलाल महतो ने कहा शिक्षा और समाज में फैले कुरीतियों के लिए समिति काम करेगा, जिसका असर आने वाले समय में दिखेगा।समिति के द्वारा आवश्यक सभी तैयारी कर लिया गया है, कुछ चीजों को समाज के जानकारो से राय लेने के बाद बहुत जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। उत्सव में कुल 21 अखड़ा के करमयती बालिका टिम और 11 झूमर टीमों के भाग लिया।जिसमें झूमर टिम के प्रथम विजेता को पांच हजार एक सौ द्वितीय विजेता को चार हजार एक सौ तृतीय विजेता को तीन हजार एक सौ तथा शेष सभी 8 टीमों को एक हजार एक सौ रुपए उपहार स्वरूप दिया गया।मौके पर जिप सदस्य सरयू पटेल,पूर्व जिप सदस्य प्रकाश पटेल,यशोदा देवी, उप प्रमुख सरयू साव, जोबर पंचायत मुखिया चेतलाल महतो,भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो,कुसुंभा मुखिया दुलारचंद पटेल,पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी ,समिति सदस्य टेकोचंद महतो सुशील महतो, डॉटर थानेश्वर महतो, जोधा महतो, रामलाल महतो, गुरुप्रसाद साव समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love