लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर साइबर अटैक, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली : एयर इंडिया एयरलाइंस ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर भारत से लंदन जाने वाले यात्रियों से हवाईअड्डों पर पहुंचने से पहले अपना वेब चेक-इन पूरा करने का आग्रह किया है। एयर इंडिया ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर साइबर हमले से चेक-इन सिस्टम बाधित होने पर ये चेतावनी जारी की है। एयर इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी कर भारत से लंदन जाने वाले यात्रियों से हवाईअड्डों पर पहुंचने से पहले अपना वेब चेक-इन पूरा करने का आग्रह किया है। एयरलाइंस की ओर से यह सलाह चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम सेवा प्रदाता पर हुए साइबर हमले के बाद दी गई है, जिससे हीथ्रो सहित प्रमुख यूरोपीय हवाईअड्डों पर परिचालन बाधित हुआ है।

एयरलाइंस ने कहा है कि हीथ्रो में किसी तृतीय-पक्ष यात्री प्रणाली में व्यवधान के कारण चेक-इन प्रक्रिया में देरी हो सकती है। लंदन में हमारी ग्राउंड टीमें असुविधा को कम करने के लिए काम कर रही हैं। ऐसे में आज लंदन से हमारे साथ उड़ान भरने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाईअड्डे पर पहुंचने से पहले अपना वेब चेक-इन पूरा कर लें ताकि एक सुगम अनुभव सुनिश्चित हो सके। एयर इंडिया की यह सलाह ऐसे समय में आई है, जब आज लंदन के हीथ्रो, ब्रुसेल्स और बर्लिन सहित प्रमुख यूरोपीय हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की खबरें आ रही है। चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम के लिए सेवा प्रदाता पर साइबर हमले के कारण परिचालन बाधित हुआ।

Spread the love