Eksandeshlive desk
पलामू : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुन्दरी गांव के आहार में स्थित कुएं से आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे की पहचान इसी गांव के 8 वर्षीय विवेक कुमार वर्मा, पिता रामप्रवेश वर्मा के रूप में हुई है। वह दो दिनों से लापता था। कुएं में शव देखकर परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताने की स्थिति में है। 17 नवंबर को खेलने के क्रम में बच्चे के लापता होने पर परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में बुधवार सुबह सात बजे स्थानीय लोगों ने गांव के आहार में बने कुएं में एक बच्चे का शव तैरते देखा। जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई।
घटनास्थल के पास पतंग भी मिला : सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यह केवल एक दुर्घटना या हादसा नहीं है, बल्कि इसके पीछे किसी बड़ी और सुनियोजित हत्या की साजिश हो सकती है। आक्रोशित ग्रामीण उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी उच्चस्तरीय जांच की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे शव को आगे की प्रक्रिया के लिए नहीं उठाने देंगे और पुलिस को जांच शुरू नहीं करने देंगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी स्थिति को संभालने और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि बच्चे का पोस्टमॉर्टम और आगे की जांच हो सके, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि आहार में एक साथ कई कुएं बने हुए हैं। सारे कुएं जमीन के बराबर हैं। घटनास्थल के पास पतंग भी मिला है। संभावना है कि पतंग के कारण पैर फिसलने से बच्चा कुएं में गिर गया होगा और डूबने से मौत हो गई होगी।
