Eksandesh Desk
उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर बेगमगंज पंचायत के एक लापता युवक का शव पश्चिम बंगाल के धुलियान से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोबरगाड़ी गांव के दीपलाल साह (23) वर्ष पिता विजय साह बीते रविवार को अपने बहन के घर जिले के मिर्जाचौकी गया था। वहां से लौटने के क्रम में मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से रविवार दोपहर करीब 1 बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था।उधर परिजनों ने काफी खोजबीन की एवं सोशल मीडिया के माध्यम से गुम होने की जानकारी दी। वहीं बुधवार को मुर्शिदाबाद के धुलियान गंगा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से शव को बरामद किया।इधर रेलवे पुलिस ने परिजनों को बरामदगी की सूचना फोन कर दी। वहीं पुलिस ने शव की जंगीपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।जिसे बुधवार देर शाम तक हिन्दू रीति से दाह-संस्कार कर दिया। युवक के सिर एवं कमर के ऊपर चोट के गंभीर चोट के चिन्ह थे,हालांकि युवक की मौत दुर्घटना से हुई या फिर हत्या इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है।इधर घटना के बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक दीपलाल साह चार भाई बहन में दूसरे नंबर का था। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है।
बताया जाता है कि मृतक की शादी पांच महीने पूर्व से जिले के मिर्जाचौकी में लगा हुआ था।इसी दौरान मृतक रविवार को (होने वाले पत्नी) लड़की के घर गया था,इसी दौरान वह मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। इधर परिजनों ने आंशका जताई है कि दीपलाल की हत्या कर रेलवे ट्रैक में किसी ने फेंक दिया है। हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन युवक की मौत एक रहस्य बनकर उभरी है। परिजनों का कहना है कि मिर्जा चौकी से घर आने के लिए नजदीक रेलवे स्टेशन बरहरवा, तीन पहाड़ व बाकुडी है,जिसे उतर कर दूसरे वाहन से घर आसानी से आ सकते थे।लेकिन किस परिस्थिति में पश्चिम बंगाल के धुलियान गंगा स्टेशन कैसे पहुंच गया। यह सवाल किसी के गले नहीं उतर रहा है।मौत की गुत्थी जांच के बाद ही खुलासा हो सकता है।बताई जा रही है कि पुलिस युडी केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।