Eksandeshlive Desk
लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को लगभग पांच घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 99 को जाम रखा। बाद में अंचल अधिकारी के जरिये मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
बालूमाथ से मकईयाटांड़ तक जमीन अधिग्रहित की गई थी
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि तीन वर्ष पूर्व जब राष्ट्रीय राजमार्ग 99 का निर्माण चंदवा से लेकर बगड़ामोड़ तक किया जा रहा था तो बालूमाथ से लेकर मकईयाटांड़ तक सड़क के किनारे ग्रामीणों की जमीन को अधिग्रहित किया गया था। संवेदक और अधिकारियों के जरिये उस समय यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा ग्रामीणों को मिल जाएगा लेकिन तीन वर्षों तक मात्र आश्वासन ही दिया जाता रहा। मजबूरी में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क को जाम कर दिया गया।
लिखित आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया
जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया जाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में अंचल अधिकारी विजय कुमार ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि जल्द ही मुआवजे की राशि ग्रामीणों के खाते में भेज दी जाएगी। लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। हालांकि, ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि उन्हें जल्द ही मुआवजा की राशि नहीं दी गई तो फिर से सड़क जाम करेंगे।