Eksandeshlive Desk
लातेहार: लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान तथा प्रत्येक मतदाता की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देशानुसार स्वीप के तहत 24 अप्रैल को जिला स्तरीय मानव श्रृंखला बनाया जायेगा।
इसी क्रम में आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला वासियों से कल आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा जानकारी देते हुये कहा कि 24 अप्रैल 2024 को कृषि कार्यालय से सुबह 6 बजे जिला स्तरीय मानव श्रृंखला बनाकर व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने जिला वासियों से इसमें शामिल होने की अपील की है।
इस मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सह सोशल मीडिया पदाधिकारी सुधा राज , क्लर्क विवेक कुमार , क्लर्क कुमार गौरव विशाल , कार्यालय कर्मी सूर्यतनय सिंह उपस्थित थे।