Eksandeshlive Desk
लातेहार : लातेहार में पिछले कुछ दिनों से आतंक मचाने वाले अपराधी संगठन राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पीयूष उरांव, बादल लोहरा, दीपक लोहरा और दिनेश कुमार शामिल हैं। सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि एसपी कुमार गौरव को रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म के मैदान में कुछ अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम बनाई गई और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।
पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद अपराधी वहां से भागने लगे। भाग रहे अपराधियों में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व इन्हीं अपराधियों के द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने बताया कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के जरिये छापेमारी की जा रही है।