लातेहार में रेलवे ट्रैक पर मिला दो युवकों का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Crime

Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को दो युवकों का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना कैसे हुई इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है। शनिवार को कुछ ग्रामीण रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे तभी अचानक उनकी नजर ट्रैक के किनारे पड़े दो युवकों के शवों पर पड़ी। बाद में सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। रेलवे पुलिस की ओर से भी मृत युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रैक पर लेटे युवकों में एक कंधा भी कट गया है जबकि रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े दूसरे युवक के शरीर पर जख्म के निशान दिखाई पड़ रहे थे। घटना के संबंध में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या युवकों की हत्या कर उनके शव ट्रैक पर फेंक दिया गया है।

Spread the love