लातेहार में तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Crime

Eksandeshlive Desk

लातेहार : लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष गुरुवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नक्सली संगठन के तीन इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर ने तीनों नक्सलियों को माला पहनाकर स्वागत किया। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में पालिंदर भोक्ता प्रमोद गंझु और तुलसी गंझु शामिल है। तीनों बालूमाथ के लक्षपुर के रहने वाले हैं। इनके ऊपर सरकार ने एक -एक लाख रुपये इनाम घोषित किया था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान से नक्सली संगठन काफी कमजोर हो गए हैं। पुलिस के जरिये नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इससे नक्सली भयभीत हैं। दूसरी और सरकार की ओर से जारी आत्म समर्पण नीति से भी नक्सली प्रभावित हो रहे हैं। सरकार के आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर तीनों नक्सलियों ने लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी ने तीनों नक्सलियों को माला बनाकर स्वागत किया और चेक प्रदान किया। एसपी ने अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि अभी भी समय है, नक्सली आत्म समर्पण कर दें। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी प्रावधान के तहत कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।