लातेहार में उग्रवादियों ने पांच ट्रकों में लगा दी आग, दहशत फैलाने के लिए की 15 राउंड फायरिंग

Crime

Eksandeshlive Desk

लातेहार : लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लात जंगल में मंगलवार की रात झारखंड प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने पांच ट्रकों में आग लगा दी। सभी ट्रक लातेहार के तुबेद कोलियरी से कोयला परिवहन करते थे। उग्रवादियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग भी की। उग्रवादियों द्वारा पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बालूमाथ साइडिंग में कोयला डंप कर ट्रक वापस कोलियरी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान लात जंगल में लगभग 12 की संख्या में उपस्थित हथियारबंद उग्रवादियों ने ट्रकों को रोक लिया। चालकों के साथ मारपीट करने के बाद सभी चालक को वाहन से उतार कर ट्रकों में आग लगा दी। उग्रवादियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए लगभग 15 राउंड फायरिंग भी की। उसके बाद पर्चा फेंक कर उग्रवादियों ने कोयला कंपनी को धमकी दी कि बिना संगठन से वार्ता किए काम किया तो अंजाम बुरा होगा। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जेपीसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इलाके को सील कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Spread the love