Eksandeshlive Desk
लातेहार : जिले के मनिका हाई स्कूल के पीछे शुक्रवार को एक मृत लकड़बग्घा पाया गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ लोगों ने हाई स्कूल के पीछे एक जानवर को मृत पड़ा हुआ देखा। जानवर को देखकर लोगों ने हल्ला मचा दिया कि बाघ की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृत जानवर को देखा। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मृत जानवर की पहचान लकड़बग्घा के रूप में की गई।
पूरे मामले की छानबीन के बाद रेंजर ठाकुर पासवान ने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी वाहन के धक्के के कारण लकड़बग्घा की मौत हुई होगी। उन्होंने कहा कि संभावना है कि रात में किसी गाड़ी की चपेट में लकड़बग्घा आ गया होगा जिसके कारण यह घटना हुई होगी। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सक को बुलाया जा रहा है। मृत लकड़बग्घा का पोस्टमार्टम करने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उससे स्पष्ट हो पाएगा कि लकड़बग्घा की मौत कैसे हुई। हालांकि घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के बिल्कुल करीब है ,इसलिए वहां के धक्के से लकड़बग्घा की मौत होने की संभावना प्रबल लग रही है। उल्लेखनीय है कि जिले के जंगली इलाकों में लकड़बग्घा पाए जाते हैं। रात के समय लकड़बग्घा जंगलों से निकलकर सड़क पर भी आ जाते हैं।