SUNIL KUMAR
साहिबगंज/ मिर्जाचौकी: गुरुवार को ट्रेन संख्या 13409 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस कि नियमित जांच के दौरान जब ट्रेन जिला के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो आरपीएफ स्टाफ द्वारा साधारण डिब्बे में एक संदिग्ध धूसर रंग का लावारिस बैग पाया गया। पूछताछ के दौरान किसी यात्री ने बैग का दावा नहीं किया। बैग को सावधानी पूर्वक उतारकर आगे की जांच के लिए मिर्जाचौकी आरपीएफ कैंप लाया गया। वहां गहन तलाशी में बैग के अंदर से एक दो नली वाली बंदूक, तीन हिस्सों में मोड़ी हुई एवं ऊनी कपड़े में लिपटी तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट साहिबगंज को तत्काल सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी साहिबगंज को सौंप दिया गया।