“झारखंड में कमरा लेकर रहने की तैयारी में हूं” : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

States

झारखंड के गुमला में भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में भाजपा गुमला के कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने संबोधित किया. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने झारखंड में बढ़ रहे लव जिहाद मामले पर राज्य सरकार पर निधाना साधा है. इसके साथ ही आगामी  झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव में सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया है.

क्या कहा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने…

सम्मेलन के बाद लक्ष्मीकांत ने मीडिया से बात चीत करते हुए बड़ी बात कह दी. लक्ष्मीकांत ने मीडिया के साथ झारखंड में अपनी आगे की रणनीति साझा की. उन्होंने कहा-कार्यक्रम निपटने के बाद एक-एक जिले में काम चलेगा और सच बताऊं तो मैं झारखंड में कमरा लेकर रहने की तैयारी से हूं. मैं यही कार्यकर्ताओं के बीच रहूंगा, यहां के नेतृत्व के अंतर्गत रहकर काम करुंगा,आदेश देने नहीं आया हूं, मैं इनके साथ काम करने आया हूं. ताकी पार्टी मजबूती से काम कर सके.

बता दें झारखंड में आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आते रहते हैं. अभी झारखंड में मॉडल मानवी और तनवीर अख्तर के लव जिहाद का मामला चल रहा है.मॉडल मानवी ने तनवीर पर आरोप लगाया है कि उसे जबरन धर्म परिवर्तन करने का जोर दे रहा था,इसी तरह लव जिहाद के कई मामले झारखंड में आए दिन सामने आते रहते हैं. वहीं अगले साल 2024 में झारखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है.