news by sunil
रांची: लायंस क्लब आॅफ रांची ने अपने 66वें चार्टर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर समाजसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मानपुरिया फर्नीचर मार्ट द्वारा सेवा भारती हिनू को 50 आधुनिक चॉकबोर्ड प्रदान किए गये,जिससे वहां अध्ययन कर रहे बच्चों को बेहतर शैक्षाणिक वातावरण प्राप्त होगा। मानपूरिया फर्नीचर मार्ट की ओर से कहा गया कि शिक्षा ही वह रोशनी जो जिंदगी बदल सकती है। इस मौके पर डिस्ट्रीक गर्वनर लायन संजय व मुख्य अतिथि सूरज बागला उपस्थित थे। उनके द्वारा सिविल कोर्ट स्थित प्याऊ का अवलोकन की गयी। उसके उपरांत चार्टर नाइट का आयोजन किया गया।
