Eksandeshlive Desk
बोकारो : शनिवार को लायंस क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सेक्टर-12 स्थित आदर्श विद्यालय जयपाल नगर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में बढ़ते मानसिक तनाव, असंतुलित जीवनशैली और नकारात्मक सोच को दूर कर उन्हें स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम के चेयरपर्सन लायन दिनेश चड्ढा ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक जीवनशैली में बच्चे मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लायंस क्लब इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। लायन दयाराम परमार ने योग के महत्व पर चर्चा करते हुए बच्चों को तनावमुक्त रहने के लिए आसान योगासन और श्वास तकनीकें सिखाईं। वहीं, जादूगर कमलेश अनुभव ने बच्चों के लिए एक शानदार जादू शो प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने मनोरंजन के साथ-साथ विज्ञान और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश भी दिए। बच्चे जादूई करतबों को देखकर रोमांचित और आश्चर्यचकित हो उठे। कुछ बच्चों ने मंच पर आकर खुद भी जादूई ट्रिक्स में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बन गया। कार्यक्रम में लायन मनोरमा चड्ढा, अजय केडिया, आर.के. वर्मा, वी.के. सिंह, भूषण गुलाटी, उपाध्यक्ष माधवी सिंह, लायन लेडी स्नेह वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र- छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
