लेह शहर में छठे दिन भी कर्फ्यू, उपराज्यपाल ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

लेह : हिंसा प्रभावित लेह शहर में सोमवार को छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है और वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं। उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को एक बैठक बुलाई है।

एक अधिकारी ने कहा कि 24 सितंबर को शहर में व्यापक हिंसा के दौरान मारे गए दो युवाओं स्टैनज़िन नामग्याल (24) और जिग्मेट दोरजय (25) का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। लेह शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं, जबकि कारगिल सहित केंद्र शासित प्रदेश के अन्य प्रमुख हिस्सों में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने वाली निषेधाज्ञा भी लागू है। बंद के दौरान व्यापक हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद बुधवार शाम को लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। झड़पों में लगभग 80 पुलिसकर्मियों सहित 150 से अधिक लोग घायल भी हुए। प्रदर्शन के बाद दो पार्षदों समेत 60 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक भी शामिल हैं, जिन्हें शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार करने के बाद राजस्थान की जोधपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

Spread the love