लेप्रोसी रोग से पीड़ित पूर्व के रोगियों के परिजनों का स्वास्थ्य जांच की गई व बचाव के लिये दवा का हुआ वितरण

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

लातेहार: जिला लेप्रोसी कार्यालय के निर्देशनुसार लातेहार के द्वारा लेप्रोसी के रोगियों का खोज प्रारंभिक अवस्था में करने के उद्देश्यों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार के अंतर्गत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोचरा में संभावित मरीजों की जांच जिला एवं  प्रखंड स्तरीय चिकित्सा दल के द्वारा किया गया।  साथ ही साथ लेप्रोसी रोगियों के परिजनों को बचाव के लिये दवा भी खिलाया गया है।  इस कैंप में आये हुये सभी पूर्व के लेप्रोसी रोगियों के बीच सेल्फ केयर के बारे में विशेष रूप से बतलाया गया और स्वास्थ्य जांच किये गये हैं।
सिविल सर्जन लातेहार एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के द्वारा जिला के अंतर्गत में पाये गये सभी संभावितों की जांच प्रखंड स्तर पर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर करने का निर्देश सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों को भी दिया गया है जिसके आलोक में सभी स्तर पर जांच कार्य शुरू किया गया है , संभावित लेप्रोसी के मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने के लिये।  इस मौके पर डॉ राजेश कुमार , डॉक्टर रूबी कुमारी , लेप्रोसी वर्कर आदर्श कुमार , सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सुश्री मनमीत एक्का, एमपीडब्ल्यू  यहेजकेल तिग्गा , एएनएम रेवती रमण , एएनएम आशा रानी कंडुलना एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।