जेजेएमपी के तीन सदस्य गिरफ्तार लेवी लेने के थे फिराक में

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पलामू : जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़े सदस्य हथियार से लैस होकर किसी भी घटना को अंजाम देने एवं लेवी पैसा उठाने में सहयोग करने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहे हैं।
सतबरा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेतना बाजार के पास छापेमारी अभियान चलाया। जिससे कि रांकीकला की ओर से जेजेएमपी की तीन सहयोगी आ रहे थे जो कि पुलिस बल को देखते हुए वहां से विपरीत दिशा में लौटकर भागने का प्रयास किया।
लेकिन भागने में असफल रहे। वही सतबरवा थाना पुलिस बल के द्वारा सभी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार विजय पासवान उम्र करीब (31) वर्ष , अशोक कुमार यादव उम्र 34 वर्ष, अखिलेश कुमार उर्फ अरुण कुमार उम्र करीब 38 वर्ष सभी लेस्लीगंज थाना के रहने वाले हैं गिरफ्तार लोगों के पास से एक राइफल एक देसी कट्टा 6 जिंदा गोली तीन मोबाइल एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त किया गया और उक्त सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गयाl