लगातार दूसरी बार खेदु यादव बने राजद प्रखंड अध्यक्ष

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के रामपुर सामुदायिक भवन में गुरुवार को प्रतापपुर प्रखण्ड राष्ट्रीय जनता दल का बैठक पर्वेक्षक BRO चंद्रदेव यादव एवं ABRO वकील खान के उपस्थिति में वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए संगठन अध्यक्ष चयन हेतू बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता अतीक मंसूरी एवं संचालन युवा नेता प्रतीक प्रकाश अंगार के द्वारा किया गया किया।चुनावी प्रक्रिया के नामांकन में एक मात्र नामांकन खेदु यादव के द्वारा किया गया।जिसके बाद सर्व सम्मति से खेदू यादव को पुनः निर्विरोध प्रखण्ड अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। दोबारा राजद प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद ख़ेदु यादव ने कहा कि संगठन परिवार की और से दोबारा अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने पर मैं सभी कार्यकर्ता संगठन के पदाधिकारी तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं तथा यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं किसी भेदभाव के बिना पार्टी तथा संगठन के लिए जी जान से दी गई सभी जिम्मेवारियों को निभाऊंगा।
बैठक में BRO चंद्रदेव यादव,ABRO वकील खान, अतीक मंसूरी,प्रतिक प्रकाश अंगार,प्रदीप यादव,सुमन गुप्ता, सहेंद्र यादव,अखिलेश यादव,विशाल यदुवंशी, मनीष यादव,पवन यादव,अशोक भोगता, मंटू यदुवंशी,रिजवान खान,भोला साई,साहिद खान, खुर्सिद आलम,सद्दाम हुसैन, शाहीन खान, ताबिस खान, अजीजी रौशन आरा, नवाशिक मियां,फजलु रहमान,आशिक मियां, मुजाहिद्दुल इसलाम, हैदर अली,जितेंद्र भोगता, रामाशीष भोगता, छठू भोगता,अमरेश भोगता, संजय साव,सतीश गुप्ता,कमलेश यादव,बिलास यादव,पपू यादव,नरेश यादव,भुनेश्वर यादव,श्रवण भारती, गुडडू कुमार,बुधन यादव,हारून मियां,कैलाश यादव,उपेंद्र यादव,दीपक यादव,संजय यादव,पंकज यादव,संजय यादव,अजय यादव,अंजीत यादव,बिनोद यादव,अजीत यादव,बिरेंद्र यादव,इंद्रदेव यादव,सुधीर यादव,गुलाब यादव,विजय यादव, पिंकू यादव,गणेश यादव,लखन साव,इंद्रजीत गुप्ता,नंदू यादव,मंजीत यादव,रंजित यादव,अर्जुन यादव,राजेंद्र यादव,महेंद्र यादव,दिनेश यादव के साथ सैकड़ो अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the love