लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मिट्टी का घर धंसा

360° Ek Sandesh Live

स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से प्लास्टिक लगाकर टूटे घर में हो रही है बसर
Saddam Hussain

शिकारीपाड़ा/दुमका: इस वर्ष जहां हो रही समय पर मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, वहींलगातार हो रही बारिश से मिट्टी के घर धंसने से लोगों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चित्रागढ़िया गांव में इसी तरह तरौला मरांडी का मिट्टी का घर पिछले रविवार को बारिश के कारण धंंस गया। लगभग खंडहर बन चुके मिट्टी के इस घर में तरौला मरांडी अपने एक दिव्यांग पुत्र के साथ रहती है। हालांकि तरौला मरांडी को प्रशासन की ओर से पक्का आवास भी उपलब्ध करवाया गया है परंतु वह आवास दूसरी जगह पर बनाने तथा वहां पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण दोनों मां बेटे टूटे हुए घर में रहने को मजबूर है क्योंकि विकलांगता के कारण दूर से पानी लाना उनके लिए मुमकिन नहीं। फिलहाल गांव के ही कुछ प्रबुद्ध जनों ने सहयोग करके उस टूटे हुए घर की छत को प्लास्टिक से कवर करवाया है जहां दोनों मां बेटे रह रहे हैं। अगर बारिश इसी तरह होती रही तो कभी भी यह घर ढह सकता है।