लिलांंजन नदी केदली खुर्द से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

360° Crime Ek Sandesh Live



हंटरगंज (चतरा): हंटरगंज केदलीखुर्द के सामने लिलांजन नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला । देखने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने हंटरगंज थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है अभी तक शव की पहचान नही हो पाया है। शव पर जख्म के निशान हैं फिलहाल पुरा मामला संदेहास्पद है,खबर लिखे जाने तक इसकी शिनाख्त नही हो पाया है।

Spread the love