Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: झारखंड में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद जहां विभिन्न राजनीतिक दल जनता को अपने पाले में करने के लिए अपने चुनावी दावों एवं वादों से रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं , वहीं प्रशासन भी इस चुनाव को भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त करवाने तथा चुनाव में नोटों के खेल को खत्म करने के लिए कमर कसे हुए हैं। इसी क्रम में दुमका जिला के पश्चिम बंगाल से लगते हुए सीमांत चेक पोस्ट लोड़ी पहाड़ी मेंआज जब मौके पर मौजूद जांच टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोका तो उसके पास से 180000 रुपए बरामद किया गया।
इस संबंध मेंअंचलाधिकारी शिकारी पाड़ा कपिल देव ठाकुर ने बताया कि जप्त रुपए पश्चिम बंगाल के बोनहाट के इदेल शेख का बताया जा रहा है जो अपने पत्थर माइंस में मजदूरी भुगतान के लिए रुपए ले जा रहा था । हालांकि एफ एस टी टीम ने नियमानुसार रूपयों को जप्त करते हुए अग्रतार कार्रवाई के लिए जिला को सूचित कर दिया है।