-एलटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने किया गर्म कपड़ों का वितरण
Ketu Singh
रजरप्पा: एलटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल एनएच-23 नया मोड़ गांगी यमुनी चितरपुर की ओर से गरीब असहाय, महिला, बुजुर्ग एव बच्चोंं के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। लोगों के बीच शर्ट, पैंट, साड़ी आदि दी गई। मौके पर स्कूल की प्राचार्य प्रो. नीतू मितल ने कहा कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए लोगों के बीच कपड़े का वितरण करने में हमें काफी खुशी मिल रही है। क्योंकि गरीबों के लिए सर्दी मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। मौके पर शिक्षिका काजल कुमारी, वर्षा कुमारी, सुलेखा कुमारी, संध्या, सन्नाउल्लाह, अविनाश तिवारी सहित कई मौजूद थे।