AMIT RANJAN
ठेठईटांगर: प्रखंड का मंगलवार को क्षेत्र के विधायक विक्सल कोनगाड़ी ने भ्रमण कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने ईद उल फितर व सरहुल त्योहार की भी ग्रामीणों को बधाई दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईद उल फितर दुनिया भर में आपसी भाईचारे और शांति के साथ सभी को प्रेम भाव के साथ ईश्वर की उपासना करते हुए जीवन जीने का संदेश देता है, जिस पर हम सभी लोग चाहे वो किसी भी धर्म के मानने वाले है को इसका अनुशरण करना चाहिए। इससे मानव जाति के साथ-साथ सभी का उद्धार हो सकेगा। वही ठेठईटांगर खास में पैदल भ्रमण कर रहे विधायक से ग्रामीणों ने जगह-जगह मुलाकात कर अपने-अपने गांवों में व्याप्त समस्या के बारे में अवगत कराया। कई ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना में जियों टैग में देरी के कारण अग्रिम भुगतान में विलंब होने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कार्यालयों में चक्कर लगाने, योजना से जुड़ी राशि भुगतान के लिए पोस्टऑफिस,बैंकों द्वारा किश्तवार तरीकों से कुछ-कुछ राशि दिए जाने के कारण कई दिनों तक बैंकों के चक्कर लगाने, गांव में पेयजल अभाव से ग्रामीणों के साथ-साथ जिव- जंतु की परेशानी, गत दिनों हुई ओलावृष्टि से हुए आर्थिक नुकसान के लिए सरकार से मुआवजा दिलाने आदि की मांग की गई। इसके अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली की समस्या आदि के बारे में जानकारी देते हुए निदान की मांग की। विधायक विक्सल कोनगाड़ी ने समस्याओं से अवगत होते हुए जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन हेतु प्रखंड को पूर्व में ही निर्देशित करने की बात बताते हुए कहा कि अगर इसमे लापरवाही बरती जा रही है तो वे अपने स्तर से इसपर कार्रवाई करेंगे और आवश्यकता हुए तो सम्बंधित विभाग के मंत्री से भी शिकायत करेंगे।
मौके पर मौजूद जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, नवनीत, ठेठईटांगर प्रतिनिधि मो कारू, प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो वाहिद, हार्दूगन केरकेट्टा,मो राजा, शुशील मिंज, विक्टर बारला,जुनुल आदि मौजूद रहे।