लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निकाले गए पत्र की समीक्षा करूँगा: डीसी

360° Ek Sandesh Live States

Nutan

लोहरदगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा चुनाव सम्बन्धी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा सरकारी विद्यालयों मे अनाधिकृत प्रवेश वर्जित किया। जाना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर गहरा आघात है और लोकतंत्र पर हमला है। प्रश्न पूछने पर डीसी ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश है या लोहरदगा के लिए है तब पत्रकारों ने कहा कि मात्र लोहरदगा जिला के लिए ऐसा पत्र निकाला गया है तब उन्होंने इसकी समीक्षा करने की बात कही। ज्ञातव्य हो की अभी आदर्श अचार सहिंता लागू है ऐसे में पत्रकार स्कूल में बूथ निमित्त आना जाना कर सकते है लोगों की परेशानी देख सकते है और ऐसा कोई राज्य सरकार द्वारा आदेश भी कभी निर्गत नहीं किया गया है ऐसे मे चुनाव आयोग के बिना अनुमति के जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा अपने पत्रांक 1924 दिनांक 17 अक्टूबर 24 द्वारा प्रेस मिडिया को जाना वर्जित किया जाना न्यायोचित नहीं है और चुनाव आयोग तथा झारखण्ड सरकार के आदेश लिए बिना ऐसा लोकतंत्र पर हमला करना अपने पद का दुरूपयोग करना प्रतीत होता है।‌