लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

Road Accident

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र में बाइक और लूना की टक्कर में कोराम्बे निवासी एतवा उरांव के पुत्र प्रवीण उरांव (25 ) का पैर टूट गया। प्रवीन शहर से अपने गांव जा रहा था, जबकि दूसरा व्यक्ति बंसी बंजारा चारपाई बेचकर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें प्रवीण उरांव का पैर टूट गया, जबकि बंसी बंजारा, जो जिला नीमच गांव मोरन मध्यप्रदेश का रहने वाला था, की अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बंसी बंजारा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सडक़ दुर्घटना में मृत एवं घायल दोनों लोगों ने हेलमेट नहीं पहनी थी। यदि हेलमेट पहने होते तो बंसी बंजारा की जान बच सकती थी। थोड़ी सी लापरवाही ने एक की जान ले ली और दूसरे को अपंग बना दिया। ऐसे में लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए ताकि इस तरह असमय मौत के मुंह में समाने की घटना से बचा सके।