Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत उडूमूडू गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जो रविवार सुबह पथराव की घटना में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखना और आपसी भाईचारे को बहाल करना है। इसके लिए दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से लगातार संवाद किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से इलाके में लगातार गश्त की जा रही है। साथ ही आम लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है, ताकि क्षेत्र में सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
