Eksandesh Desk
लोहरदगा : शुक्रवार केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा के अध्यक्ष इन्द्रजीत लकड़ा के द्वारा कार्यसमिति विस्तार करते हुए निश्चय वर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। श्री लकड़ा ने घोषणा करते हुए कहा कि निश्चय वर्मा ने पूर्व में भी केन्द्रीय दुर्गा पूजा के महामंत्री रहते हुए सफल नेतृत्व किया है साथ ही कई धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हुए है। चूंकि इस वर्ष दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी के मेले का आयोजन और भी बृहद रूप से होना है। इसलिए हमारे साथ निश्चय वर्मा जैसे युवा साथी का होना आवश्यक है। केंद्रीय दुर्गा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा है कि जल्द ही सम्पूर्ण कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा। निश्चय वर्मा ने अपने दायित्व को स्वीकारते हुए कहा कि लोहरदगा का दुर्गा पूजा वर्षो से लोहरदगा के आमजनों के द्वारा आपसी सहयोग और सहमति से धूमधाम से मनाया जाता रहा है और इस बार भी उसी परंपरा का पालन किया जाएगा.इस वर्ष दुर्गा पूजा ऐतिहासिक होगा और इसे धूम धाम के साथ भव्य तरीके से संपन्न किया जाएगा।अपने पूर्वजों की परंपरा को बनाए रखने और सभी लोहरदगा वासियों के सहयोग से पूजा का आयोजन किया जाएगा ।