लोहरदगा में बड़ी दुर्घटना टली, बॉक्साइट लदी रोपवे ट्रॉली एक-एक कर गिरी

Crime

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में उस समय एक बहुत बड़ी घटना टल गई जब हिंडाल्को कंपनी की बाक्साइट लेकर बगडू माइंस से जा रही रोपवे ट्राली रिहायशी इलाकों में गिरने लगी। बाक्साइट की लगभग बारह ट्रॉली मुहल्ले में एक साथ गिरी। गनीमत रही कि रविवार के कारण लोगों की आवाजाही कम थी और बच्चों का स्कूल बंद होने के कारण वे घरों में थे।

बॉक्साइट ट्रॉली गिरने के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। उल्लेखनीय है कि हिंडालको कंपनी के पहले इंडाल के जरिये इस रोपवे की स्थापना ब्रिटिश काल में ही की गई थी। बाद में इंडाल कंपनी को हिंडाल्को ने खरीद लिया। उसके बाद से हिंडाल्को कंपनी ही रोपवे का परिचालन कर रही है। उस समय छोटी ट्राली से बॉक्साइट की ढुलाई होती थी जिसकी ऊंचाई भी कम थी, लेकिन इन कुछ वर्षों में हिंडालको कंपनी अपने लालच को बढ़ावा देते हुए ट्रॉली का साइज बड़ा कर दिया और सुरक्षा के नाम पर वही पुराने तरीके को अपना रही है।

लोगों ने बताया कि रोपवे का मेंटेनेंस अगर होता रहता तो शायद यह हादसा नहीं होता। रविवार होने के कारण बच्चों का स्कूल बंद था। उसी रास्ते से बच्चे स्कूल आना जाना करते हैं। यही कारण है कि ट्रॉली जब गिरी तो कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। शहरी क्षेत्र में एक नहीं लगभग 12 ट्रॉली गिरी हैं। लोगों ने बताया कि पूर्व में लगभग 15 वर्ष पहले इसी ट्रॉली के गिरने के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी थी, लेकिन कंपनी ने अपनी कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया और वही प्रक्रिया चल रही है जो वर्षों पुरानी है।

Spread the love