लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उद्रंगी गांव में 407 ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक के चालक एवं उपचालक ट्रक छोड़कर और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। घटना गत सोमवार रात की है।

बताया गया है कि उदरंगी तालाब के पास गाड़ी संख्या (डब्ल्यूबी 19जे 8100) उदरंगी से गन्ना लोड कर जा रहा था। इस बीच तालाब के पास गांव के रूपेश उरांव (20) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि चालक सिंगल स्पॉट लाइट जलाकर गाड़ी चला रहा था। इस कारण घटना घटी। रात में अंधेरा होने के कारण चालक और उप चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। भंडरा थाना पुलिस को शव उठाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण घटना से आक्रोशित थे। शव उठाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। लगभग तीन घंटा थाना प्रभारी के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने को उठाने में सहयोग किया। मौके पर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह, एसआई पप्पू कुमार गुप्ता के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।